Maharajganj
तस्करी की सात बोरी खाद के साथ एक को बरगदवां पुलिस ने पकड़ा.

-
तस्करी की सात बोरी खाद के साथ एक को बरगदवां पुलिस ने पकड़ा.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
बरगदवां पुलिस ने मंगलवार को अवैध तस्करी रोकथाम अभियान के तहत थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नारायनपुर टोला शिकारगढ के पास से दोपहर लगभग 2:,40 बजे सात बोरी डाई खाद के साथ थाना क्षेत्र के निवासी रामजन्म गुप्ता पुत्र बद्री गुप्ता को हिरासत में लेकर थानें लाई और थाना स्थानीय पर कस्टम एक्ट की कार्यवाही कर कस्टम कार्यालय ठूठीबारी सुपूर्द कर दिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जयहिंद भारती कांस्टेबल रोशन खरवार व रोहित कुमार मौजूद रहें।
थानाध्यक्ष ने बताया:
इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष बरगदवां स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए खाद को आवश्यक कार्यवाही के बाद कस्टम विभाग को भेज दिया गया।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.