Maharajganj

तरैनी में संचालक सदस्य का हुआ चुनाव बैकुंठपुर समिति पर हुए निर्विरोध निर्वाचित.

  • तरैनी में संचालक सदस्य का हुआ चुनाव बैकुंठपुर समिति पर हुए निर्विरोध निर्वाचित.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

नौतनवां ब्लाक के साधन सहकारी समिति लिमिटेड तरैनी में शनिवार को संचालक सदस्यों का चुनाव हुआ जिसमें दोगहरा गांव में 63 मत के लिए दो उम्मीदवार गुलाब चन्द व ओमकार आमने सामने हुए जिसमें 37 मत पड़ा है जिसमें गुलाब चन्द 22 मत पाकर 7 मतों से बिजयी घोषित हुए।इसी क्रम में सेवतरी, मरजादपुर में 62 मत था जिसमें 37 मत पड़ा दो उम्मीदवार आमने सामने हुए कमरूलहुदा 23 मत पाकर 9 मतों से बिजयी घोषित हुए हरीराम को मात्र 14 मत पाकर हार का मुह देखना पड़ा। साधन सहकारी समिति बैकुंठपुर चतुर्गुन, दयाराम, पदमावती,गौरीशंकर, देवीशंकर, रामनरायन,कान्ती देवी,विक्रम यादव, दिग्विजय सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए।
इस दौरान साधन सहकारी समिति तरैनी के चुनाव निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र यादव, बैकुंठपुर समिति के अमरेन्द्र राज यादव व साधन सहकारी समिति सचिव धीरेन्द्र सिंह, रामप्रकाश गिरी,परसा मलिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौड़ उपनिरीक्षक रोहित सबिता कान्स्टेबल संतोष यादव आदि मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!