डीएम व एसपी ने निकाय चुनाव के मद्देनजर, लगातार दूसरे दिन किया केंद्रों एवं बूथों का निरीक्षण दिए सख्त निर्देश.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.
-
सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ सुपरवाइजर और एसडीएम के मोबाइल नंबर अंकित करे. सतेन्द्र कुमार,
-
जिलाधिकारी ने एसपी के साथ जिले के सभी तहसील अंतर्गत नामांकन केंद्रों व बूथों का लिया जायजा.
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने दिनांक: 11 अप्रैल 2023 से शुरू हुए नगर निकाय चुनावों के दृष्टिगत विभिन्न नगर निकायों के नामांकन केंद्रों व बूथों का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान निचलौल तहसील परिसर में स्थापित नगर पंचायत निचलौल महराजगंज और नौतनवां तहसील परिसर में नगर पालिका परिषद नौतनवां व नगर पंचायत सोनौली के नामांकन केंद्रों को देखा।
इसके अतिरिक्त दोनों अधिकारियों ने मदरसा अरबिया अजीजिया दारुल उलूम निचलौल, राजा रत्नसेन इंटर कॉलेज, आदर्श जूनियर हाईस्कूल नौतनवां और प्राथमिक विद्यालय नौतनवां, प्राथमिक विद्यालय सोनौली प्रथम व द्वितीय और प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद में स्थापित बूथों का भी अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान नामांकन प्रक्रिया की जानकारी मौजूद आरओ से ली। सभी आरओ को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अक्षरशः अनुपालन और बिना किसी दबाव के पारदर्शी तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रपत्रों को व्यवस्थित ढंग से निर्गत करने का निर्देश दिया, ताकि किसी प्रकार के उहापोह से बचा जा सके।
जिलाधिकारी ने बूथों की संवेदनशीलता को देखते हुए अराजक तत्त्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही का निर्देश दिया, साथ ही सभी बूथों पर न्यूनतम निर्धारित सुविधाओं को सुनिश्चित करने और सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ, सुपरवाइजर और एसडीएम के मोबाइल नंबर अंकित करवाने के लिए कहा।
सभी मतदान केंद्रों पर ईओ साफ-सफाई व न्यूनतम निर्धारित सुविधाओं को सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने नव-निर्मित नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द कार्यालय को नवीन भवन में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बृजमनगंज में निर्मित पार्क के सुन्दरीकरण हेतु घास व अन्य पौधे लगवाने के लिए भी कहा।
पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील बूथों पर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के संदर्भ में जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम निचलौल मुकेश सिंह, सीओ निचलौल सूर्यबली मौर्य, तहसीलदार वाचस्पति सिंह, ईओ निचलौल देवेंद्र मणि, इओ नौतनवां सुनील कुमार सरोज संबंधित आरओ व अन्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.