डीएम ने ईओ को लगाई फटकार, संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने का दिया निर्देश.

-
डीएम ने ईओ को लगाई फटकार, संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने का दिया निर्देश.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/पनियरा.
-
कंपोजिट विद्यालय पनियरा में गुणवत्ता विहीन कार्य पर जताई नाराजगी.
नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष व सभासद पदों की नामांकन पत्रों की बिक्री का जायजा लेने जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार ने मंगलवार को पनियरा ब्लॉक सभागार में औचक निरीक्षण किया। निरक्षण के बाद कंपोजिट विद्यालय पनियरा में पनियरा नगर पंचायत द्वारा कराए गए कार्य की गुड़ावत्ता देख अधिशासी अधिकारी देवेंद्र मणि त्रिपाठी को कड़ी फटकार लगाते हुए संबंधित ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही करते हुए ब्लैक लिस्ट करने का निर्देश दिया। हालांकि नगर पंचायत द्वारा कराए गए कार्य ज्यादातर गुणवत्ता विहीन है। अधिकतर इंटरलॉकिंग सड़के बनते ही टूट गई। डीएम ने प्राथमिक विद्यालय अकटहिया पनियरा में विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए। संबंधित शिक्षक के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सदर एसडीएम मो.जसीम, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, अधिशासी अधिकारी देवेंद्र मणि त्रिपाठी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.