Maharajganj

ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आए बाईक सवार युवक की मौत.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
परतावल।

श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के परतावल कप्तानगंज मार्ग पर धरमौली के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के टीकर बाजार छपिया निवासी मनिष (30) अपने पत्नी व बच्चों के साथ धरमौली में बने मण्डी परिषद में डेरा डालकर रहता था। वृहस्पतिवार की दोपहर वह अपने बाइक से पेट्रोल पंप पर तेल भराने गया था। वापस आते समय तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक मनिष की तीन वर्ष की बेटी नित्या तथा दो वर्ष का बेटा हर्ष है। पत्नी नेहा का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

चौकी प्रभारी परतावल विजय कुमार द्धिवेदी ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। शक के आधार पर एक ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लिया गया है। अग्रीम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!