Maharajganj

टीचर्स सेल्फ केयर टीम की बैठक हुई संपन्नं, महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा

  • टीचर्स सेल्फ केयर टीम की बैठक हुई संपन्नं, महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा.
  • चरन सिंह संयोजक और नीरज श्रीवास्तव को प्रवक्ता मनोनित किया गया.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
पनियरा.

महराजगंज: टीचर्स सेल्फ केयर टीम की आवश्यक बैठक शुक्रवार को महराजगंज में संपन्न हुई। बैठक का संचालन मो.अय्यूब अंसारी ने किया। उन्होंने कहा कि इस संस्था में बेसिक के शिक्षक व अनुचर, इंटर कॉलेज के शिक्षक व ग्रुप डी कर्मचारी, डायट प्रवक्ता सदस्य हो सकते हैं। संस्था का मुख्य उद्देश्य यदि कोई कर्मी कार्य सेवा में रहते हुए यदि किसी वैधानिक सदस्य की मृत्यु हो जाती है.

उसके नॉमिनी को टीम से जुड़ा प्रत्येक सदस्य सीधे उसके खाते में न्यूनतम 45 रु० सहयोग भेजते हैं। जो समय को देखते हुए कम भी किया जाता है।
टीएससीटी की योजना जिले के हर शिक्षक तक पहुंचाने व तकनीकी सहायता प्रदान करने हेतु चरन सिंह को जिला संयोजक, नीरज श्रीवास्तव को जिला प्रवक्ता, मोहम्मद अयूब अंसारी को जिला आईटी सेल प्रभारी, विजयकांत पांडेय, संदीप कुमार, आशुतोष सिंह, सुनील प्रजापति, अजय कुशवाहा, सुनील कुमार गौतम, मौसम, अनिल कुमार, दीपचंद पाल, विपिन सिंह, राजवीर सिंह, वेदप्रकाश सिंह, विवेक कुमार को जिला सह संयोजक मनोनीत किया गया।

संस्था के सह-संस्थापक व प्रदेश प्रबंधक महेन्द्र कुमार वर्मा ने सभी नवमनोनीत जिला पदाधिकारियों को माल्यार्पण किया। सभी ब्लॉक में पहुंचकर व बैठक आयोजित कर ब्लॉक टीम गठित का निर्देश दिया। पूर्व जिला संयोजक घनश्याम यादव को विगत 3 वर्षों तक टीएससीटी महराजगंज के कुशल नेतृत्व हेतु साल ओढ़ाकर व स्मृतिका चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवनीत पांडेय, सत्यप्रकाश त्रिपाठी, सतवीर सिंह, राजेश कुमार, सरफुद्दीन, प्रदीप कुशवाहा, दिलीप पटेल, राकेश राय, आशीष गुप्ता, गिरिजेश, अरुण मौर्य, शेषमन, नवीन शुक्ल, मानवेंद्र प्रताप, राहुल अग्रहरि, जाहिद अली, धीरेंद्र पाल, कमलेश यादव, पवन पटेल, अजीत यादव, महेंद्र सिंह, व्यासमुनि आदि शिक्षक उपस्थित रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!