Maharajganj

जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्नं हुई

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.

  • जिलाधिकारी ने सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर /मुख्य सेविकाओं के ट्रांसफर का दिया निर्देश.
  • जिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है, उनके बर्खास्तगी की कार्यवाही शुरू करें. सतेन्द्र कुमार,

बैठक में जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य व पोषण समिति की बैठकों, एनीमिया मुक्त भारत अभियान, सैम-मैम बच्चों के चिन्हीकरण सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की। टीएचआर प्लांटों से राशन पैकेटों के वितरण में विलंब को गंभीतरत से लेते हुए जिला विकास अधिकारी को सभी टीएचआर प्लांटों को पूरी क्षमता से संचालित करने और समय से टीएचआर पैकेटों के वितरण का निर्देश दिया। उन्होंने डीपीओ को तबतक नैफेड के माध्यम से टीएचआर पैकेटों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने पोषण ट्रैकर पर सही ढंग से डाटा फीडिंग न होने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि तत्काल सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण करवाकर सही डाटा फीडिंग सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सीडीपीओ सुनिश्चित करें की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां जिला पोषण समिति की बैठकों में अपने उपकरणों के साथ उपस्थित रहें और सैम-मैम बच्चों की पहचान कर उन्हें एनआरसी रेफर करवाएं। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

जिलाधिकारी ने मुख्य सेविकाओं की नियुक्ति ब्लॉकवार उचित अनुपात में करने का निर्देश दिया और इसके लिए समिति का गठन कर सुपरवाइजर व मुख्य सेविकाओं के स्थानांतरण के लिए कहा जिलाधिकारी ने सीडीपीओ के भी ट्रांसफर के दिए निर्देश, साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि जिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रदर्शन संतोषजनक नही है, उनके बर्खास्तगी की कार्यवाही शुरू करें।

उन्होंने सभी सुपरवाइजर के ऑनबोर्ड परीक्षा करवाने का निर्देश दिया। एनीमिया मुक्त भारत अभियान की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अभियान को प्रभावी ढंग से चलाये जाने का निर्देश दिया और आईएफए पिंक टैबलेट का वितरण सभी प्राथमिक विद्यालयों में कराने के लिए डिप्टी सीएमओ को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने कायाकल्प हेतु अवशेष आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के माध्यम से और शहरी क्षेत्रों में निकायों के माध्यम से करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्युत संयोजन हेतु अवशेष केंद्रों पर जल्द से जल्द संयोजन करवाने हेतु विद्युत विभाग को निर्देशित किया।

बैठक में जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पांडेय, डीपीओ दुर्गेश कुमार, बीएसए आशीष कुमार सिंह सभी सीडीपीओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!