जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ईओ ने चलाया अवैध अतिक्रमण एवं सिंगल यूज पॉलिथीन के खिलाफ अभियान.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.
-
नगर पंचायत चौक में 600 ग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त कर संबंधित से 3 हजार का जुर्माना वसूल किया गया.
-
न.पं. परतावल में जब्तीकरण अभियान के तहत 500 ग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त कर 2 हजार का जुर्माना वसूल किया गया.
आपको बता दे कि शासन के मंशा अनुसार जिलाधिकारी महराजगंज के निर्देशानुसार नगर निकायों को अवैध अतिक्रमण एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है.आप को बता दे कि सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा जाम की स्थिति पैदा हो जाती है.
सिंगल यूज पॉलिथीन से प्रदूषण का खतरा बढ़ता है, उस से निजात पाने के लिए निकायों में अधिशासी अधिकारी की देखरेख में एक अभियान के तहत लोगों को जागरूक करते हुए अवैध अतिक्रमण एवं सिंगल यूज पॉलिथीन के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है.
इसी क्रम में नगर पंचायत चौक में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने शनिवार को नगर पंचायत चौक के विभिन्न दुकानों जैसे कि मिठाई, इलेक्ट्रॉनिक, फल, सब्जी इत्यादि पर पॉलिथीन जब्तीकरण अभियान चलाकर 6 सौ ग्राम सिंगल यूज़ पॉलिथीन बरामद किया तथा संबंधित से ₹3 हजार का जुर्माना वसूल किया. इस अवैध अतिक्रमण एवं चेकिंग अभियान में प्रधान लिपिक मनोज कुमार यादव, मनोज पटेल, आकाश, दीपक, अभय, सहित नगर पंचायत चौक के सभी कर्मचारी गण मौजूद रहे.
ईओ के निर्देश पर न.पं.परतावल में चला पॉलिथीन जब्तीकरण अभियान.
जिलाधिकारी महराजगंज सत्येंद्र कुमार के आदेशानुसार एवं अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में नगर पंचायत परतावल में अवैध अतिक्रमण एवं सिंगल यूज पॉलिथीन के खिलाफ जब्ती करण अभियान चलाते हुए नगर पंचायत अंतर्गत अनेकों दुकानों पर नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा जांच पड़ताल किया गया. तथा इस अभियान के तहत 500 ग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त किया गया तथा संबंधित दुकानदार से ₹2 हजार का जुर्माना भी वसूल किया गया. इस अभियान के तहत नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा लोगों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक को इस्तेमाल ना करने की सलाह दी गई एवं इससे होने वाले बीमारियों के बारे में भी लोगों को बताया गया एवं उनसे प्रतिबंधित पॉलिथीन न यूज करने की अपील की गई. इस मौके पर नगर पंचायत परतावल के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.