जाम से कराह उठा लक्ष्मीपुर बाजार, एम्बुलेंस चालक परेशान.

जाम से कराह उठा लक्ष्मीपुर बाजार, एम्बुलेंस चालक परेशान.
एकमा स्थायी टैक्सी स्टैंड होने के बावजूद बेतरतीब खड़ा कर रहे वाहन चालक, दुर्घटना की आशंका.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
लक्ष्मीपुर.
महराजगंज: भारी वाहनों की वजह से लक्ष्मीपुर बाजार एक बार फिर जाम से कराह उठा जिधर देखो जाम ही जाम नजर आ रहा था। स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे घंटों जाम में फंसे रहे। एंबुलेंस में मरीज तड़पते रहे।
जाम में फंसे लोग स्थानीय अव्यवस्था को देखते हुए प्रशासन को कोस रहे थे। लक्ष्मीपुर बाजार में फुटपाथों पर लगें दुकानों के चलते भारी वाहनों का आवागमन बाजार से होता है। ओवरलोड वाहनों के आवागमन से इस सड़क पर रोजाना जाम लगता है। सबसे ज्यादा समस्या सुबह दस व शाम को चार बजे के करीब होती है।
रविवार को करीब दो बजे फुटपाथों पर दुकान सजने के बाद तो वाहनों की कतार लग गई। उसी दौरान कुछ ओवरलोड़ वाहन जैसे ट्रैक्टर ट्रॉली व पिकअप मैजिक भी आ गए। इससे पूरी सड़क जाम हो गई। जाम में फंसी एम्बुलेंस कुछ देर जाम में फंसी हुई थी। मरीज एंबुलेंस में कराहते रहे लेकिन कहीं भी जिम्मेदार व्यवस्थापक नजर नहीं आये। खैर किसी तरह जाम समाप्त हुआ। दोपहर में फिर वही स्थिति हो गई। ऐसे स्थिति से रोज एम्बुलेंस व स्कुल वाहनों को जूझना पड़ता है। लेकिन स्थानीय प्रशासन कुछ नही कर पा रही हैं।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.