Maharajganj

जल जीवन मिशन के आठ दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन.

  • ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने प्रशिक्षुओं में वितरण किया किट.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

महराजगंज: नौतनवां ब्लाक के रतनपुर सभागार कक्ष में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे आठ दिवसीय प्रशिक्षण का मंगलवार को समापन हुआ। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आए ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने प्रशिक्षुओं में किट बितरित किया।
मंगलवार को जल जीवन मिशन के तहत ब्लाक स्तरीय आठ दिवसीय प्रशिक्षण के समापन की घोषणा की गई। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ के निर्देश पर जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजनाओं के हितग्राहियों के क्षमता संवर्धन के लिए प्रशिक्षिका जया सिंह ब्लाक क्वार्डीनेटर प्रदीप दूबे द्वारा जल जीवन मिशन के दिशा निर्देश के अनुसार क्रियांवित की जाने वाली ग्रामीण पाईप पेयजल योजना के संचालन एवं अनुसरण हेतु ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव,रोजगार सेवक व पंचायत सहायक, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को आठ दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा था जिसका समापन मंगलवार को किया गया।
इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष विशुनदेव चौरसिया, पूर्व मण्डल अध्यक्ष बाबू नंदन शर्मा,उमेश जायसवाल गिरजाशकंर पांडेय, रिंकु पांडेय,राजू भारती,अवधेश सिंह, आनन्द मिश्रा, जल जीवन मिशन प्रशिक्षु पारूल, सोनी, बबिता, प्रवीण मणि त्रिपाठी, प्र्रदीप चक्रवर्ती, शिवेश पाण्डेय, चतुर्भुजा सिंह, हरिप्रसाद यादव, रविभूषण सिंह, मुजीबुर्हमान, अनिल यादव, शोयब खान, वृजेश यादव, प्रेमनरायण शर्मा, तबारक सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!