Maharajganj
जमीन के नाम पर लिए रुपए वापस मांगने पर महिला ने मारने पीटने का लगाया आरोप.

-
जमीन के नाम पर लिए रुपए वापस मांगने पर महिला ने मारने पीटने का लगाया आरोप.
-
पीड़ित महिला ने क्षेत्राधिकारी नौतनवां से किया लिखित शिकायत.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेखुआनी निवासिनी मानकी पत्नी पिन्टू पासवान ने क्षेत्राधिकारी नौतनवां को एक लिखित शिकायती पत्र दिया है जिसमें पीड़ित महिला ने लिखा है कि गांव निवासी पड़ोसी दो वर्ष पूर्व हमें दो डिस्मिल जमीन देने के एवज में नगद बयाने के तौर पर इस शर्त पर बाईस हजार रुपए लिया था कि आप को जमीन दे दूंगा परन्तु दो वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक पड़ोसी ना तो जमीन दे रहा ना ही मेरा रुपया वापस कर रहा है। जबकि वह रुपया मैंने समूह से लोन लेकर दिया था। अब वह रुपया ब्याज समेत 50 हजार हो गया है पड़ोसी से रुपया वापस मांगने पर पड़ोसी हमें भद्दी भद्दी जाति सूचक गाली के साथ साथ हमें लात मुक्के से मारा पीटा और जान से मारने की धमकी भी दिया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.