Maharajganj

जमीनी विवाद में चटकी लाठियां एक पक्ष से दस लोग बुरी तरह जख्मी.

  • जमीनी विवाद में चटकी लाठियां एक पक्ष से दस लोग बुरी तरह जख्मी.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुअवा नम्बर एक टोला गोपलापुर में मंगलवार की शाम करीब 3:30 बजे जमीनी बिबाद में जमकर लाठियां चलीं जिसमें एक पक्ष से करीब दर्जन भर लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रतनपुर सीएचसी लेकर आई जहां पर प्राथमिक उपचार हुआ।
जानकारी के मुताबिक एक पक्ष मंगलवार को ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी गिरवा रहा था वहीं दूसरे पक्ष की जमीन सटे हुए है। दूसरा पक्ष यह कहकर रोकने गया कि बीच में गली रहेगी। मिट्टी हमारे जमीन से बाहर निकालों। यह बात पहले पक्ष वालों को नागवार लगी। जिसमें बिबाद बढता गया और मामला मारपीट में तब्दील हो गया। मारपीट में जमकर लाठियां चलीं जिसमें दूसरे पक्ष से संध्या 20, रीना 34, लक्ष्मीना 40, कलावती 45, मनोज 25, अदित्य 10, रागिनी 4, अमित 8, सुमित 9, जितेन्द्र 22 बुरी तरह से जख्मी हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस घायलों को रतनपुर सीएचसी में भर्ती कराया।

इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह का कहना है कि घायल पक्ष से तहरीर मिली है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!