Maharajganj

जन चौपाल के माध्यम से एसओ पुरुषोत्तम राव ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, निदान.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.

  • ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत ग्राम बसंतपुर में सीसीटीवी कैमरे का हुआ उद्घाटन.

पुरन्दरपुर पुलिस ने ग्राम बसंतपुर में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याए सुनी। साथ ही मौके पर ही समस्याओं का निराकरण किया गया। जन चौपाल में थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने वर्तमान में घटित हो रहे। महिला संबंधित अपराध, बैंकिंग फ्रॉड, सायबर अपराधों, ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराध और सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षित यातायात के नियम की जानकारी देकर इन अपराधों से बचाव के तरीके और समझाइश दी।

साथ ही साथ सुरक्षित यातायात के लिए वाहन चालन के दौरान ओव्हर स्पीड से बचने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने और शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ लेने ग्रामीणों को जानकारी दी। इसी दौरान ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत ग्राम बसंतपुर में सीसीटीवी कैमरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुजीत कुमार पासवान के द्वारा लगाया गया।

जिसका उद्घाटन थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर पुरुषोत्तम राव ने किया। साथ ही उन्होंने कहा कि आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने में ऑपरेशन त्रिनेत्र बहुत सहायक बनेगा। घरों में चोरी, मारपीट, या अन्य मामलों में आपरेशन त्रिनेत्र अभियान अपराधों के रोकथाम में सहायक साबित हो रहा है। आपरेशन त्रिनेत्र अपराध नियंत्रण व सामजिक सुरक्षा के साथ जुड़ा हुआ अभियान है। आप स्वंय सुरक्षित होंगे तो समाज सुरक्षित होगा। समाज के जिम्मेदार लोग चैराहों व अपने घरों में कैमरा लगवाएं। क्योंकि सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा बहुत आवश्यक है। जिससे अपराध कम होगा और समाज सुरक्षित होगा

एसओ पुरन्दरपुर ने व्यापारियों से की अपील.

आपरेशन त्रिनेत्र थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने कहा कि कोई भी अपराधी अपराध कर कैमरे में कैद होने के बाद न्यायालय की सजा से नहीं बच सकता। गांव और कस्बों में सीसीटीवी कैमरों के लगने से अपराध में काफी कमी आयी है। आप स्वयं सुरक्षित होंगे तभी समाज सुरक्षित होगा। सभी जनप्रतिनिधि, सामाजिक लोग, व्यापारी आदि अपने घरों, दुकानों, सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाएं।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!