Maharajganj

चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने शुरू किया वृक्षारोपण अभियान.

  • चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने शुरू किया वृक्षारोपण अभियान.
  • वृक्षारोपण एक पुनीत कार्य है इस काम में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए: सतीश मद्धेशिया,

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
परतावल.

महराजगंज: नगर पंचायत परतावल में रविवार को पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने पौधारोपण किया. उन्होंने समाजसेवियों और नागरिकों से पौधरोपण के काम में सहयोग का आह्वान किया है। ग्रीन यूपी,क्लीन यूपी को लेकर प्रदेश सरकार ने जहां प्रत्येक जिले में लाखों की संख्या में पौधे लगवाए गए हैं। वही शिक्षण संस्थानों के साथ नगर पंचायत क्षेत्रों में भी इस काम में अपने हाथ आगे बढ़ाए है।

नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने परसा बुजुर्ग स्वामी विवेकानंद पार्क , महन्त अवैधनाथ नगर इमिलिया पार्क व नगर क्षेत्र के तालाबों पर एक हजार पौधे लगाने का अभियान शुरू किया है। पार्क के चारों ओर पौधे लगने से हरियाली ही नजर आएगी। चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने कहा कि पौधरोपण एक पुनीत कार्य है, इस काम में सभी को बढ़कर हिस्सा लेंना चाहिए। उन्होंने कहा पौधे लगाने से न सिर्फ पर्यावरण में सुधार होगा, बल्कि चारों ओर हरियाली नजर आएगी। इस दौरान कार्यालय सहायक देवेन्द्र प्रताप शर्मा, शिवम द्विवेदी, राजकुमार पाल व सफाई नायक सफाईकर्मी मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!