Maharajganj

चकमार्ग का सीमांकन ना होने से गाँव में तनाव की स्थिति बरकरार.

  • चकमार्ग का सीमांकन ना होने से गाँव में तनाव की स्थिति बरकरार.
  • ग्राम प्रधान बसंतपुर ने आठ दिन पहलें शिकायत पत्र देकर किया था, चकमार्ग के सीमांकन की मांग.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.

महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसन्तपुर की ग्राम प्रधान शीला ने उपजिलाधिकारी नौतनवां को मांग पत्र देकर राजकीय भूमि जो सड़क के नाम दर्ज है उसी भूमि के सीमांकन की मांग की है। उक्त गाँव में चकमार्ग गाटा संख्या 240 रकबा 0.178 है। चकमार्ग में सागौन ,शीशम व कर्मा का कई वृक्ष हैं। जिसके बगल के किसान जबरिया कुछ पेड़ काट कर गिरा दिये हैं। चकमार्ग पर अवैध तरीके से कब्जा भी कर रहें हैं। जिसके कारण ग्रामीणों में तनाव व्याप्त है। गाँव में कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। जिसकी सूचना 19 सितम्बर को ग्राम प्रधान द्वारा उपजिलाधिकारी नौतनवां को अवगत कराया गया था। जिसके क्रम में 4 अक्टूबर को चकबंदी व राजस्व एवं पुरन्दरपुर पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा मौका मुआयना किया गया। इसके बावजूद इस पर विवाद बना हुआ है। राजकीय भूमि के सीमांकन की पैमाइश भी कराई गई।

प्रधान प्रतिनिधि सहित गांव के दर्जनों लोगों ने पैमाइश पर असंतुष्टि जताई:

लेकिन प्रधान प्रतिनिधि सुजीत कुमार पासवान व गाँव के दर्जनों लोग इस पैमाइश पर असंतुष्टि जताते हुए पुनः राजकीय राजमार्ग की पैमाइश कराने की मांग की। जानकारी के मुताबिक आपको बताते चलें कि गाँव में चकमार्ग सीमांकन को लेकर गाँव में तनाव बना हुआ है।

विशेष रूप से रहें उपस्थित:

इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि सुजीत कुमार पासवान, विजय, गुलशेर, गोविंद, पारस, प्रमोद, गौरी शंकर, सुभान अली, शंकर, शीत कुमार, जगदीश, महबूब, मकबूल अली, राजमन यादव, किस्मत अली, मोहम्मद आमीन, सुधाकर, नरेश, राजू, अशोक कुमार, गयासुद्दीन, समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!