ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, अधूरी सड़क के निर्माण की उठाई मांग .

-
बोले ग्रामीण: सड़क न बनने से ग्रामीणों को आवागमन में होती है कठिनाई, जिले के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
चौक बाजार।
महराजगंज: जिले के ग्राम सभा बड़हरा राजा टोला शेखपुरवा के ग्रामीणों ने दरहटा से झुंगवा चौराहा होते हुए फुर्सतपुर बाजार को जोड़ने वाले मार्ग पर वर्षों से अधूरी पड़ी सड़क की मरम्मत कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्रक भेजा है। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्रक में ग्रामीणों ने लिखा है कि दरहटा से झुंगवा को जोड़ने वाली सड़क पर शेखपुरवा गांव के पास करीब 60 मीटर भूमि किसानों की पड़ रही है, जिससे सड़क अधूरी पड़ी है।
सड़क न बनने से क्षेत्र के हजारों लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग अवरुद्ध होने से रोडवेज बस, स्कूल की बसें, चारपहिया वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाती। यहां तक की एम्बुलेंस भी इस गांव में आने से कतराते हैं। आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता रवींद्र जैन ने कहा कि इस सड़क से चौक, दरहटा, लालपुर, नाथनगर, महेशपुर, कम्हरिया कला, धरमौली, बेलभरिया, बड़हरा, पंडितपुर, परसिया, परासखाड़, केवलापुर खुर्द, जोगा टोला, फुर्सतपुर बाजार के हजारों लोग आते जाते हैं। बीच में सड़क अवरुद्ध होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व ग्राम ओमप्रकाश मौर्य, ख़ुशीलाल चौधरी, दुर्गेश चौधरी, गणेश दत्त मिश्र, हरीश कुमार, अंगद चौहान, जयचंद, सुग्रीव, बदरुजमा, राजेश, विशाल, दिलीप, अभय, लालमन, विवेक पासवान, फूलबदन, विनोद चौधरी, श्रीगोविंद, मोहन पासवान आदि ने मुख्यमंत्री से अधूरी सड़क के निर्माण की मांग की है।
समस्या का कराया जाएगा समाधान: एसडीएम,
इस संबंध में उपजिलाधिकारी सदर दिनेश कुमार मिश्र ने कहा कि मामला संज्ञान में है। शीघ्र ही मौके पर राजस्व टीम भेजकर स्थलीय जांच करवाया जाएगा। ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.