ग्रामीणों ने जल कर्मियों पर सड़क तोड पाईप लगाने का लगाया आरोप.

-
ग्रामीणों ने जल कर्मियों पर सड़क तोड पाईप लगाने का लगाया आरोप.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
नौतनवां ब्लाक क्षेत्र में इन दिनों हर घर नल जल योजना के तहत प्रत्येक गावों में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु गांव में नलकूप के साथ साथ पाईप लाईन बिछाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। परन्तु कही कही जलकर्मियों की लापरवाही भी सामने आ रही है। सड़क के किनारे मौजूद पटरी में पानी का पाईप डालने के बाद लोगों द्वारा मिट्टी भराई पूरी तरह नही किया जा रहा है। कही कही तो जलकर्मी सड़क तोड़ कर पाईप बिछा रहे है। जिससे आगामी बरसात में ग्रामीणों को अनदेशा है की गाव की सड़क टूट जायेगी वही सड़क किनारे मौजूद गड्ढों में गिरकर लोग चोटिल भी हो सकते है। ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर टोला गंगापुर निवासी ग्रामीण बाबूलाल यादव ,कृष्ण कुमार यादव, मनोज यादव ,अनिल ,रामदीन यादव, मनोज ,पिन्टू, नन्दकिशोर ,बनवारी यादव ने बताया की हमारे गांव में जलकर्मी गाव की मुख्य सड़क जो रोहिन नदी के किनारे मौजूद है। जलकर्मी सड़क को तोड़कर उसमें पाईप डाले है परन्तु मिट्टी भराई कार्य अधूरा छोड़ दिये है। जो आने जाने वालों को दुर्घटना का दावात दे रहा है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.