ग्यारह हजार बोल्टेज बिजली के तार से सटने से हुई राजकीय पक्षी सारस की मौत.

-
ग्यारह हजार बोल्टेज बिजली के तार से सटने से हुई राजकीय पक्षी सारस की मौत.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेहरा टोला बेलभार के सीवान में रविवार की शाम को विद्युत की चपेट में आने से एक राजकीय पक्षी सारस की मौत हो गई। सारस की मौत की खबर सुनकर उत्तरी चौंक रेन्ज के घोड़हवा बीट वन विभाग की टीम फारेस्टर जितेन्द्र कुमार गौड़, वनरक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव पहुंच कर राजकीय पक्षी सारस को कब्जे में लेकर वन चौकी पर लाया जहां पंचनामा भरकर मृत सारस के शव को घोड़हवा बीट के वन क्षेत्र में दफ़नाया गया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत रेहरा टोला बेलभार गांव के सीवान में उड़ते हुए एक राजकीय पक्षी सारस ग्यारह हजार बोल्ट की तार से टकरा गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीण जयकिशुन यादव ,बबलू यादव, अवधेश, सुरेन्द्र यादव, त्रिलोकी, शिवपूजन आदि लोगों ने वन विभाग को सारस पक्षी की विद्युत की चपेट में आने से मौत की सूचना दिया।
घोड़हवा बीट के फारेस्टर जितेन्द्र कुमार गौड़ ने बताया कि विद्युत तार की चपेट में आने से राजकीय पक्षी सारस की मौत हो गई जिसे घोड़हवा बीट क्षेत्र के वन में दफ़नाया गया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.