गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में अनामिका को मिला स्वर्ण पदक.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर से समस्त महाविद्यालयों में विज्ञान स्नातकोत्तर स्तर पर प्राणी विज्ञान विषय में महराजगंज के शिवनगर निवासी पीजी कॉलेज के प्रयोगशाला सहायक राजीव कुमार द्विवेदी की पुत्री अनामिका द्विवेदी ने संबद्ध सेंट एंड्रयूज कॉलेज गोरखपुर के विद्यार्थी के रूप में अधिकतम अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।
एमएससी प्राणी विज्ञान में अनामिका द्विवेदी को अधिकतम अंक प्राप्त करने पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बुधवार को कुलपति प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह ने स्वर्ण पदक प्रदान किया।स्वर्ण पदक के अतिरिक्त अनामिका को डॉ.रामचंद्र सक्सेना स्मृति स्वर्ण पदक,प्रो. हरिशंकर चौधरी स्मृति स्वर्ण पदक, प्रोफेसर गंगाशरण शुक्ल स्मृति स्वर्ण पदक, एवं स्वर्गीय कृष्ण स्वरूप स्मृति स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।
अनामिका द्विवेदी को स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, प्रबंधक डॉ.बलराम भट्ट प्राचार्य प्रोफेसर डीएन पांडेय पूर्व प्राचार्य डॉ.अजय कुमार मिश्र राहुल कुमार सिंह, डॉ.शांति शरण मिश्र, श्रवण पटेल, डॉ.राकेश राय कौशिक विजय पांडेय डॉक्टर ज्योत्सना ओझा मिश्रा, विधि नारायण यादव, संतोष कुमार राव, प्रणय कुमार गौतम, संतोष पटेल, महेंद्र पटेल, आदित्य मद्धेशिया सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है और कहा है कि अनामिका प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही है और उसने स्वर्ण पदक प्राप्त कर महराजगंज का नाम रोशन किया है ।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.