गेहूँ चावल की तस्करी आम बात हो गई, अब तो मुर्गे की तस्करी में तस्कर हो रहे मालामाल.

-
गेहूँ चावल की तस्करी आम बात हो गई, अब तो मुर्गे की तस्करी में तस्कर हो रहे मालामाल.
-
तब तक नेपाल सीमा पर नही रूकेगी तस्करी जब तक नहीं आएंगे ईमानदार अफसर.
-
खाद, धान,गेहूं चावल, बीज की तस्करी अब हो गई है आम बात, इसके पीछे हो सकता है बडा़ गेम.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
परसामलिक थाना अंतर्गत सेवतरी चौकी क्षेत्र के कई नाकों से आए दिन बड़े पैमाने पर मुर्गे की तस्करी हो रही है। सीमावर्ती क्षेत्र के भारतीय फार्मों के सफेद मुर्गे बिना किसी रोक-टोक के आसानी से नेपाल भेजे जा रहें हैं। बताया जाता है कि नेपाल में भारतीय मुर्गों की आयात पर प्रतिबंध है बावजूद इसके पगडंडी रास्तों से मुर्गों की खेप नेपाल भेजी जा रही है, और मामलें में जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं।
सेवतरी चौकी क्षेत्र का तीन नाका मुर्गा तस्करी को लेकर इन दिनों सुर्खियों में है। थाना क्षेत्र के सेवतरी, मर्यादपुर, झिंगटी आदि गांवों में पोल्ट्री फार्म मौजूद है जो नेपाल के सहारे संचालित हो रहा है। प्रति पोल्ट्री फार्म से प्रतिदिन करीब पांच सौ क्विंटल सफेद मुर्गे जिम्मेदारों के नाक के नीचे से नेपाल भेज दिया जा रहा हैं। मुर्गा तस्कर पुलिस चौकी के सामने से ही साइकिल पर मुर्गे को उल्टा लटकाकर ले जाते हैं लेकिन मामला जिम्मेदारों के संज्ञान में होते हुए भी अनजान बने हुए हैं । यही कारण है कि उक्त गांव के पगडंडियों के रास्ते भारी मात्रा में मुर्गों की खेप नेपाल भेजी जा रही है।
पशु क्रूरता अधिनियम में होती है कार्यवाही फिर भी तस्कर बेखौफ:
उच्चाधिकारियों द्वारा समय-समय पर मुर्गे की खेप के साथ तस्करों को पकड़कर उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाती है इसके बावजूद भी मुर्गे की तस्करी का कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है।
क्या कहती है क्षेत्राधिकारी आभा सिंह:
इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी आभा सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। परंतु यदि ऐसा हो रहा है तो इसकी जांच कर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.