Maharajganj

खिलाड़ियों को मिला पुरस्कार तो खुशी से खिल उठे चेहरे.

  • खिलाड़ियों को मिला पुरस्कार तो खुशी से खिल उठे चेहरे.
  • खेल में होती है लगन, धैर्य और अनुशासन की जरूरत: विपिन,
  • भाषण प्रतियोगिता में कार्तिकेय, रिले रेस में दिग्विजय और दौड़ में अंशु ने मारी बाजी.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
चौक बाजार।

महराजगंज: केडी इंटरमीडिएट कालेज नंदाभार में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें वार्षिक खेलकूद और भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले मेधावी छात्र – छात्राओं को ट्राफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में कार्तिकेय प्रथम, श्रेया सेकेंड और आर्यन तीसरे स्थान हासिल किया। वालीबाल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मेहताब, किशन, साहिल, आदित्य, असलम, शिवम, आकाश को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। बालिका वर्ग दौड़ में अंशु प्रथम, करीना द्वितीय स्थान पर रही। रिले रेस में दिग्विजय और बालिका वर्ग में हर्षिता अव्वल रही। बालक वर्ग साइकिल रेस में श्याम मौर्य और बालिका वर्ग में श्रृष्टि पटेल प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो- खो की प्रतियोगिता कक्षा 9 और 10 के छात्राओं के बीच हुआ, जिसमें 10वीं की छात्राओं ने बाजी मारी। प्रबंधक विपिन श्रीवास्तव ने कहा कि खेल में लगन, धैर्य और अनुशासन की जरूरत होती है। यह तीनों न सिर्फ खेल का रेस बल्कि जीवन का रेस जीता देते हैं। खेल से जो शिक्षा मिलता है वह सफल जीवन के लिए अहम हैं। प्रधानाचार्य जेपी ने कहा कि खेल के माध्यम से बच्चों में टीम भावना और नेतृत्व की क्षमता का विकास होता हैं।

मुख्य रूप से रहें उपस्थित:

इस दौरान एसके साहनी, गिरिजेश वर्मा, जितेंद्र मद्धेशिया, हरिशंकर, राजेश शर्मा, रामेश्वरम गुप्ता, नेहा मिश्रा, पुष्पजा मिश्रा, ललिता चौधरी, हरिपाल राव, नेहा दुबे मौजूद रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!