Maharajganj

खण्ड शिक्षाधिकारी आनन्द कुमार मिश्र ने प्राथमिक विद्यालय धौरहरा का किया औचक निरीक्षण

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

  • सहायक अध्यापक का हस्ताक्षर बना रही शिक्षा मित्र को तथा अनुपस्थित प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी.

खण्ड शिक्षा अधिकारी नौतनवां के द्वारा गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय धौरहरा का औचक निरीक्षण किया गया.जिसमें प्रभारी प्रधानाध्यापक नीरज गौतम दिनांक 16 फरवरी को तथा सहायक अध्यापक शिवदत्त 15 एवं 16 फरवरी को अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्र शिवा कुमारी द्वारा सहायक अध्यापक शिवदत्त का हस्ताक्षर बनाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

उक्त विद्यालय में अभी तक कंपोजिट ग्रांट का उपभोग नहीं किया गया है जबकि वित्त वर्ष समाप्ति की ओर है। बच्चों का अधिगम स्तर भी औसत दर्जे का पाया गया तथा केवल 50% बच्चे ही उपस्थित थे। खंड शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि विद्यालय की स्थिति सन्तोष जनक नहीं पाई गई।

अतः उक्त के संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है तथा अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए आख्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज को प्रेषित की गई है. निपुण भारत कार्यक्रम के तहत बच्चों के भाषायी एवं गणितीय दक्षता तथा ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय में 19 पैरामीटर के संतृप्ति करण की दिशा में मिशन मोड में कार्य किया जा रहा है तथा जिन विद्यालयों में कमियां पाई जाएंगी उनके प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!