कैथवलिया उर्फ बरगदही कम्पोजिट विद्यालय में नहीं बंट रहा फल और दूध.

-
परिषदीय विद्यालयों में उड़ायी जा रही मिड डे मील की धज्जियां.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ नौतनवां।
क्षेत्र के कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव के परिषदीय विद्यालय में मीनू के हिसाब से फल और दूध का वितरण न होने का मामला प्रकाश में आया है। सोमवार को मौसमी फल व बुधवार को बच्चों को दूध देने के सरकारी दिशा निर्देश हैं। लेकिन न ही फल मिल रहे है और न ही दूध आखिर दूूध और फल के रुपए का क्या हो रहा है, इसके लिए कौन है जिम्मेदार ? जिम्मेदार एक दूसरे पर पल्ला झाड़ रहे है।
कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव के कम्पोजिट विद्यालय में मध्यान्ह भोजन मीनू के हिसाब से वितरण न करने का चर्चा है तो जाकर कक्षा 6,7 व 8 के बच्चों से पूछा गया तो अंसा,संध्या,रेखा गोविंद, महबूब आलम,रिया,पुष्पा, उमाशंकर,आलोक व विक्रम आदि बच्चों ने बताया कि उन्हें फल तो कभी कभी मिलता है, लेकिन दूध कभी नहीं मिलता है।
बच्चों का उत्तर सुनते ही वहां पर मौजूद शिक्षकों ने चुप्पी साध ली। प्रधानाध्यापक दुलार मति देवी का कहना है कि परिवार सर्वेक्षण चल रहा है । मध्यान्ह भोजन के समय पर गांव में परिवार सर्वेक्षण में गई थी इसलिए जानकारी नहीं है। मध्यान्ह भोजन ग्राम प्रधान के देखरेख में बनता है। खंड शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में होने वाले फल व दूध का वितरण नहीं कराया गया है। इसकी जानकारी मुझे नहीं है। मामले की जांच कराई जाएगी,और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.