Maharajganj

केन्द्र सरकार के नौ साल पूर्ण होने पर बीजेपी के संयुक्त मोर्चा ने बैठक कर गिनाई उपलब्धियां.

  • केन्द्र सरकार के नौ साल पूर्ण होने पर बीजेपी के संयुक्त मोर्चा ने बैठक कर गिनाई उपलब्धियां.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

नौतनवां विधानसभा के नौतनवां कस्बे के जिला पंचायत डाक बंगले में शनिवार को केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी के संयुक्त मोर्चा की बैठक संपन्न हुई।
बैठक के मुख्य अतिथि महराजगंज के निवर्तमान जिला अध्यक्ष परदेसी रविदास ने सरकार को हर मोर्चे पर सफल बताते हुए मोदी सरकार के नौ वर्षों के कार्यों को विस्तार से गिनाया। उन्होंने कहा कि पीएम ने इस सोच के साथ काम किया है कि 140 करोड़ नागरिकों तक सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ पहुंचे। देश ने इन नौ वर्षों में यह देख लिया कि शोषितों और वंचितों को हर हाल में उनका हक मिला है। साथ ही केंद्र सरकार के नौ साल की तमाम उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि मिस कॉल के माध्यम से अधिक से अधिक नए लोगों को भाजपा का सदस्य बनाएं।
कार्यक्रम के संयोजक अभिषेक मिश्रा रहे। बैठक में उमेश जायसवाल, सुनील श्रीवास्तव बृजेंद्र श्रीवास्तव, हरिशंकर जायसवाल, प्रेम जायसवाल, रंजना निषाद, ज्योति जायसवाल, नीलिमा डे, आशीष मिश्रा, राजू भारती, राहुल गौड़ आदि मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!