किराए के मकान में बिना मान्यता के चल रहे विद्यालय को बीईओ आनन्द कुमार मिश्र ने कराया बन्द

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
नोटिस देकर चेताया गया कि दोबारा संचालित मिलने पर भरना होगा जुर्माना व होगी कडी़ कार्रवाई.
खण्ड शिक्षा अधिकारी नौतनवां आनन्द कुमार मिश्र के द्वारा शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आशीष कुमार सिंह के निर्देश पर गैर मान्यता प्राप्त के चल रहे विद्यालयों पर नकेल कसने के लिए बरगदवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवघट्टी में स्थित जीडी एजुकेशनल एकेडमी विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि विद्यालय बिना मान्यता के चल रहा है। यहां तक कि विद्यालय किराए के मकान में चलाया जा रहा था।
गैर मान्यता के चल रहे विद्यालय को तत्काल बन्द कराते हुए बीईओ ने चेतावनी नोटिस जारी किया जिसमें लिखा है कि जांच के दौरान दोबारा संचालित पाए जाने पर जुर्माने के साथ कडी़ कार्रवाई की जाएगी। गैर मान्यता प्राप्त चल रहे विद्यालय को बन्द कराने से क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी आनन्द कुमार मिश्र ने बताया कि बिना मान्यता के विद्यालय संचालित करने के कारण विद्यालय के प्रबंधक को नोटिस जारी किया गया है यदि विद्यालय पुनः बिना मान्यता के संचालित किया जाता है तो आरटीई एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत जुर्माना आरोपित किया जाएगा।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.