कार्यप्रभारी, बीडीओ समेत तीन को कारण बताओ नोटिस जारी

● सदर ब्लॉक में बिना सामग्री की आपूर्ति हुए भुगतान का मामला
हिन्दमोर्चा संवाददाता महराजगंज
सदर ब्लॉक परिसर में कराए जा रहे निर्माण कार्यों में सामने आई अनियमितता के मामलें में जिला विकास ने खंड विकास अधिकारी अतुल कुमार, लेखाकार मार्कण्डेय पटेल व कार्यप्रभारी राजेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीडीओ व लेखाकार से सात दिन में एवं कार्यप्रभारी से 15 दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है। यह भी कहा गया है कि निर्धारित समयसीमा में संतोषजनक जवाब न देने पर उनके विरुध्द विभागीय कार्रवाई प्रारम्भ की जाएगी। सदर ब्लॉक परिसर में इंटरलॉकिंग कार्य व कार्यालय मरम्मत व गेट स्थापना का कार्य किया जाना है। सोशल मीडिया पर बिना कार्य हुए भुगतान का मामला सामने आने पर मुख्य विकास अधिकारी ने दो सदस्यीय टीम से मामले की जांच कराई तो पाया कि कार्य के नाम पर वहां वित्तीय अनियमितता हुई है। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर जिला विकास अधिकारी ने सोमवार को ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार को अपने कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया था, वहीं अवर अभियंता को भी जिला मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया। मंगलवार को प्रकरण में जिला विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी अतुल कुमार, लेखाकार मार्कण्डेय पटेल व कार्यप्रभारी राजेश कुमार को कारण बताओ नोटिस भी जारी करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।
निर्माण कार्य के नाम पर वित्तीय अनियमितता में सहभागी होने पर लेखाकार व कार्यप्रभारी एवं शिथिल पर्यवेक्षण पर खंड विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।
करुणाकर अदीब, जिला विकास अधिकारी
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज।