Maharajganj

कठपुतली के माध्यम से चला तमाम चौक चौराहों पर जागरूकता अभियान.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत शनिवार को विभिन्न चौक चौराहों व बाजारों में कठपुतली शो का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। कठपुतली शो के माध्यम से महराजगंज जनपद के मेन चौराहा, पुलिस सहायता केंद्र सिन्दुरिया बाजार, फरेनिया बाजार, रेगहिया बाजार में जनसमुदाय को जागरूक किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम के बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि निचलौल, नौतनवां, मिठौरा विकास खण्ड के 17 ग्राम पंचायतों के 25 गांव में बच्चों की सुरक्षा के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। जिसमें बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल शोषण, बाल यौन शोषण के प्रति लोगों को जागरुक किया जाता है।

उन्होंने कहा कि आज विशेषकर कठपुतली शो के माध्यम से बाल श्रम और बाल तस्करी पर फोकस किया जा रहा है। साथ ही बाल विवाह पर भी लोगों को बताया जा रहा है की शादी का उम्र लड़की के लिए 18 वर्ष और लड़के के लिए 21 वर्ष हो तभी शादी करना उचित है। इस संदर्भ में कठपुतली द्वारा बताया गया कि 14 वर्ष तक के नीचे के बच्चों को किसी भी परिस्थिति में काम करना कानूनी रूप से गलत है।

लोगों को बताया गया कि चाय, होटल, ढाबा की दुकान पर बच्चों को काम करते हुए देखें तो हेल्प लाइन नंबर चाइल्डलाइन 1098, आपातकालीन 112 पर फोन करके तत्काल इसकी सूचना दे। शो में बाल श्रम,बाल तस्करी एवं बाल विवाह पर लघु नाटिका प्रस्तुत किया गया।

इस दौरान महराजगंज में मानव तस्करी रोधी थाने के उप निरीक्षक रविंद्र कुमार, सिन्दुरिया में एंट्री रोमियो टीम के प्रभु दयाल, अंकिता पाठक और फरेनिया बाजार में एसएसबी के सहायक कमांडेंट अंकित कुमार,मानव तस्करी रोधी युनिट के प्रदीप शर्मा रेगहिया बाजार में एस एस बी, पुलिस और क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा निचलौल के सिस्टर जगरानी, श्रवण कुमार, पिन्टू कुमार, साधना,मेनका, मृत्युंजय, आनन्द कुमार, कृष्ण मोहन, सुनील कुमार, पुष्पा आदि का विशेष योगदान रहा।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!