Maharajganj
ओटीएस योजना के तहत मेगा कैंप का होगा आयोजन.

-
ओटीएस योजना के तहत मेगा कैंप का होगा आयोजन.
-
25 दिसंबर को पनियरा के रहसुगुरु में लगेगा कैंप.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
पनियरा.
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को सरचार्ज में छूट देने के लिए शुरू की गयी एकमुश्त समाधान योजना के अंतिम चरण में मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप का आयोजन 25 दिसंबर दिन सोमवार को पनियरा नगर पंचायत के रहसुगुरु में होगा। कैंप में गलत बिल और खराब मीटर का सुधार किया जाएगा। जिसमें पनियरा और मुजुरी उपकेंद्र के उपभोक्ता पहुंच कर छूट योजना का लाभ ले। योजना के अंतिम चरण 31 दिसंबर है। अधिक से अधिक उपभोक्ता लाभ लेने के लिए कैंप में संपर्क करे। और अपना बिल का भुगतान कर बकायादारों की सूची से अपना नाम हटवाएं व विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही से बचें।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.