Maharajganj

एसपी महराजगंज ने थाना चौक में मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के सम्बन्ध में की मीटिंग, सम्बंधित को दिए निर्देश.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/चौक बजार.

  • ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी कार्यक्रम समाप्ति के बाद, आम जनता के निकलने के बाद ही अपने ड्यूटी स्थल को छोड़ें. डॉ.कौस्तुभ,

दिनांक 21.05.2023 को पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा पुलिस अधिकारी के साथ थाना चौक क्षेत्रान्तर्गत स्थित कार्यक्रम स्थल बाबा गोरक्षनाथ मंदिर व सोनाड़ी देवी थाना चौक जनपद महराजगंज में मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के सम्बन्ध में थाना चौक में मीटिंग की गयी एवं जनपद वासियों को किसी प्रकार की अव्यवस्था/असुविधा का सामना न करना पड़े के सम्बन्ध में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कार्यक्रम, पुलिस व्यवस्थापन, यातायात व्यवस्था व पार्किंग व्यवस्था आदि आवश्यक जानकारी दी गयी एवं सम्बन्धित को ड्यूटी के दौरान आमजन के साथ सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया।

उनके द्वारा अधिकारियों को अपने-अपने ड्यूटी पास के साथ ही प्रवेश करने को कहा। साथ ही पुलिस अधिकारियों को बिना पास के किसी को भी अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही अपनी गाड़ियां पार्क करने एवं समय से सभा स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए। ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम समाप्ति के बाद आम जनता के निकल जाने के बाद ही अपने ड्यूटी स्थल को छोड़ने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने ड्यूटी पर लगे समस्त पुलिसकर्मियों को पूरी मुस्तैदी के साथ अपने तैनाती स्थल पर ड्यूटी करने के निर्देश दिए।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!