एसडीएम नौतनवां को व्यापारी प्रतिनिधि मंडल ने सौपा तीन सूत्रीय मांग पत्र.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
नौतनवां।
नौतनवां सीमावर्ती क्षेत्र के व्यापारियों के उत्पीड़न को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल तहसील इकाई नौतनवा के अध्यक्ष संतोष कुमार जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी नौतनवां मुकेश कुमार सिंह को 3 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। व्यापारी नेताओं ने अपने मांग पत्र में लिखा है कि सीमावर्ती क्षेत्र में व्यापार कर रहे व्यापारियों के साथ एसएसबी के जवानों द्वारा उनका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। व्यापारी हाट बाजार से पैसे की वसूली व सामान बेच कर नौतनवां आते हैं तो रास्ते में एसएसबी के जवान रोक कर उनके पास धन को लेकर बाइक और पैसा सीज कर नौतनवां कस्टम को सौंप दिया जाता है।
एसएसबी के इस कार्यों से व्यापारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। व्यापारियों का कहना है कि अगर ऐसी स्थिति रही तो व्यापारी दुकान बंद कर सड़क पर उतरने को मजबूर होगा। वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग द्वारा व्यापारियों के साथ मनमाना कर बिजली काटने का आरोप व्यापारियों ने लगाया है। व्यापारी नेता संतोष जायसवाल ने कहा है कि 10,000 से अधिक बिल के भुगतान पर विद्युत विच्छेदन का निर्देश है। लेकिन कुछ विद्युत कर्मचारी 5000 के बकाए पर विद्युत काट रहे हैं।
जिससे व्यापारी वर्ग काफी परेशान हो गया है। उप जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाया है। मांग पत्र देने वालों में संतोष लोहिया, गौतम जोशी, राकेश वर्मा, राजावैश, शिवाजी पटवा, अमरिंदर सिंह, विंध्याचल अग्रहरी, रिंकू जायसवाल, राजेश कुमार, रवि मद्धेशिया सहित दर्जनों व्यापारी शामिल रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.