Maharajganj

एस‌एसबी ने स्कूल के बच्चों के साथ जागरुकता रैली निकालकर बच्चों को सीमा का अवलोकन कराया.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ नौतनवां ।

एस‌एसबी 66 वीं वाहिनी के बीओपी हरदीडाली के जवानों ने हरदीडाली कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों के साथ जागरुकता रैली निकालकर सीमा के पीलर, एस‌एसबी के कार्य प्रणाली व हथियार के विषय में जानकारी दी।

एस‌एसबी के बीओपी हरदीडाली के जवानों ने असिस्टेंट कमांडेंट अभिनव कुमार सिंह के नेतृत्व में हरदीडाली कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों के साथ विद्यालय परिसर से रैली निकालकर हरदीडाली चौराहें होते हुए भारत नेपाल के पीलर संख्या 523,524, तक सभी छोटे बड़े पीलर की पहचान कराई गई कि ये भारत नेपाल सीमा को दर्शाता है।

फिर एस‌एसबी कैम्प हरदीडाली परिसर में जवानों ने बच्चों के साथ एक गोष्ठी आयोजित कर उन्हें आधुनिक हथियार के विषय में जानकारी दी गई और यह भी बताया गया कि कहीं कोई दिक्कत या कोई आप को ग़लत लगे तो हमें तुरंत सूचित करें। डिप्टी  कमांडेंट अभिनव कुमार सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बच्चों को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगे पीलर की पहचान कराई गई और इससे बच्चों के अंदर देश भक्ति के तरफ भावना जागृत होगी ।

इस मौके पर आभिनव कुमार सिंह, उप कमान्डेंट, उप निरिक्षक/समान्य जैंटिल सीतलाहू , प्रधानाध्यापक विनोद कुमार गौतम, झड़ शील थाव, नारायण सिंह, माधव जेलेवाण , एवं के शीमा, संदीप शर्मा, प्रदीप कुमार, नजार खेमजी आदि लोग मौजूद रहे।अंत में उप निरीक्षक/समान्य जैंटिल सीतलाहू ने आये हुए शिक्षक, एवम छात्र व छात्राओं को शुभ कामना देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!