Maharajganj

एसएसबी ने जांज शिविर लगाकर 89 पशुओं की जांच कर दिया निःशुल्क दवा.

  • एसएसबी ने जांज शिविर लगाकर 89 पशुओं की जांच कर दिया निःशुल्क दवा.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर (महराजगंज)

सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी कैम्पियरगंज के कार्यवाहक कमांडेंट बरुण कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी के कुशल नेतृत्व में सोमवार को सीमा चौकी चंडीथान कार्यक्षेत्र के ग्राम पंचायत चंडीथान में
नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर 22वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के पशु चिकित्सक डॉ. सुशांत शहाजी पारकर, द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा करीब 21 ग्रामीणों के कुल 89 पशुओं गाय, बकरी, भैंस, श्वान आदि का स्वास्थ परीक्षण किया गया। जिसमें गलाघोंटू रोग,खुर पका, छपिया थनैली रोगों जैसे अनेक रोगों की जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर में चंडीथान गांव के पशु पालकों नें पहुच कर अपने पशु की जांच करवाया और दवा प्राप्त किया।
इस अवसर पर निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने सशस्त्र सीमा बल की कार्य प्रणाली के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
शिविर संचालन के दौरान मुख्य अतिथि लखी चंद मौर्य, प्रधान चंडीथान एवं ग्रामीणों ने सशस्त्र सीमा बल द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रंशसा करते हुए एसएसबी जवानों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

जांच शिविर में मुख्य रूप से रहें उपस्थित:

शिविर के दौरान निरीक्षक संदीप कुमार सिंह, उप निरीक्षक रोमेश ललहोत्रा, सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार, मुख्य आरक्षी सामान्य मगेश पटेल, मुख्य आरक्षी पशु चिकित्सा धर्मेन्द्र कुमार,आरक्षी पशु चिकित्सक रमेश कुमार,आरक्षी सामान्य उमेश कुमार सहित सशस्त्र सीमा बल के जवान एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

 

 

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!