Maharajganj

एसएसबी जवानों ने मानव तस्करी निषेध दिवस पर चलाया जागरूकता अभियान.

  • एसएसबी जवानों ने मानव तस्करी निषेध दिवस पर चलाया जागरूकता अभियान.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर .

महराजगंज: सशस्त्र सीमा बल नौतनवां, पुलिस व प्लान इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से रविवार को विश्व मानव दुर्व्यापार,मानव तस्करी निषेध दिवस के अवसर पर 66 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमाबल चंडीथान बीओपी तक विशाल रैली निकालकर ग्रामीणों सहित जनसमुदाय को जागरूक किया गया। इस दौरान सशस्त्र सीमा बल मानव तस्करी रोधी इकाई के प्रभारी विपिन कुमार शर्मा ने कहा कि इस अभियान से हम अधिक से अधिक लोगों को मानव तस्करी के प्रति जागरूक कर रहे हैं। प्लान इंडिया के जिला समन्वयक रामायण मिश्रा ने कहा कि मानव दुर्व्यापार के प्रति रैली के माध्यम से संगठित अपराध के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा हैं। इस अभियान के तहत हम जिले में 25 से 30 जुलाई तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम प्रत्येक दिन कर रहे हैं। जिससे लोग जागरूक हो और ऐसे अपराधियों के चंगुल में आने से बचे।
इस दौरान नौतनवां चौकी इंचार्ज ओपी गुप्ता, एसएसबी 66 वीं बटालियन की टीम, प्लान इंडिया से अजय कुमार एवं विवेक पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!