Maharajganj

एसएसबी जवानों ने पकडा़ एक तस्कर, तस्करी की चालीस बोरी चालव पिकअप के साथ किया बरामद.

  • एसएसबी जवानों ने पकडा़ एक तस्कर, तस्करी की चालीस बोरी चालव पिकअप के साथ किया बरामद.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

66 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौ़की दोमुहानाघाट के चौकी प्रभारी के नेतृत्व में नाका दल को एक मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सीमा स्तम्भ संख्या 527/17 के रास्तें अवैध तस्करी करने वाले है। उक्त सूचना के आधार पर नाका दल को उस स्थान के लिए रवाना किया गया ।

नाका दल ने गांव के समीप पहुंच कर देखा कि एक गाड़ी तेज रफ्तार से भारत से नेपाल सीमा की तरफ अवैध रास्ते से जा रही है। जैसे ही नाका पार्टी उस गाड़ी को रोकने की कोशिश किया कि तभी गाड़ी चालक घबरा गया और कुछ दूरी पर गाड़ी खड़ाकर चालक एक अन्य व्यक्ति के साथ मौके से भागने लगा।

नाका पार्टी ने दौड़कर एक व्यक्ति को तो पकड़ लिया परंतु दूसरा नेपाली सीमा में भागने में कामयाब हो गया। एसएसबी की नाका पार्टी ने जब गाड़ी को चेक किया तो उसमें चावल की 48 बोरियां बरामद हुई। जिसके बाद जवानों ने चावल की बोरी लदे पिकअप नंबर UP-56 AT-0599 को अपने कब्जे में ले लिया।

पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्ति की पहचान आर्यन जायसवाल पुत्र अनिल जायसवाल उम्र 20 वर्ष ग्राम, बाबू पैसिया थाना नौतनवां के रुप में हुई है। व्यक्ति ने बताया कि अवैध तरीके से गाड़ी पर चावल लादकर वह भारत से नेपाल जा रहा था। एसएसबी जवानों ने कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिए गए व्यक्ति को सामान सहित कस्टम कार्यालय नौतनवां को सौंप दिया है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!