Maharajganj

एम्बुलेंस में महिला ने दिया बच्ची को जन्म, ईएमटी पायलट व आशा ने कराया सुरक्षित प्रसव.

एम्बुलेंस में महिला ने दिया बच्ची को जन्म, ईएमटी पायलट व आशा ने कराया सुरक्षित प्रसव.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत चकदह निवासिनी प्रसव कराने आ रही एक महिला ने एम्बुलेंस में ही एक बच्ची को जन्म दिया है। ईएमटी व पायलट की सूझबूझ से सुरक्षित प्रसव होने पर जिले के अधिकारियों ने दोनों की प्रशंसा किया है।
जानकारी के मुताबिक नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत चकदह टोला बेलभार निवासी कन्हैया की पत्नी अराधना को शनिवार की सुबह करीब 5 बजें प्रसव पीडा शुरू हुआ। आशा निर्मला की सूचना पर ईएमटी धवल कुमार व पायलट लक्ष्मन 102 नम्बर की एम्बुलेंस लेकर गर्भवती महिला के घर पहुंचे। गर्भवती महिला को एम्बुलेंस से लेकर रतनपुर सीएचसी लेकर आ रहे थे। रास्ते में जमुहानी गाँव के पास बहुत तेज उसे प्रसव पीडा शुरू हुआ। ईएमटी व पायलट ने एम्बुलेंस को साईड में खडा़ कर आशा निर्मला की मदद से शुरक्षित प्रसव कराकर रतनपुर सीएचसी रतनपुर पहुंचाया। ईएमटी व पायलट के द्बारा सुरक्षित प्रसव कराने पर पीएम अविनाश मिश्रा, ईएमई अजहर सईद, रामअनुज ने प्रशंसा किया है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!