एमआरएफ सेंटर में कूड़े में आग लगने से बढ़ी परेशानी लोगों ने विरोध जताया.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/नौतनवां ।
नौतनवां- खनुआ मार्ग पर स्थित डांडा नदी पुल के पास नौतनवां नगर पालिका परिषद का बना एमआरएफ सेंटर में रखे कूड़े में आग लगने से दुर्गंध भरी धूएं से राहगीर व छात्र को स्कूल और नौतनवां बाजार आने जाने में दिक्कत हो रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर विरोध जताया।
बृहस्पतिवार को हरदीडाली गांव के ग्रामीण अभिमन्यु शर्मा, दिनेश गौतम, महेंद्र भारती, बेचन सिंह,ओम प्रकाश यादव, सोमनाथ सिंह,सर्वजीत सिंह, शेषमणि मिश्र, विरेन्द्र गुप्ता, पप्पू गुप्ता,धनिश प्रजापति, धर्मेंद्र गुप्ता आदि लोगों ने नौतनवां खनुआ मार्ग पर स्थित डांडा नदी पुल के पास बने एआरएफ सेंटर के सामने सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर विरोध जताया कि नौतनवां नगरपालिका क्षेत्र का एआरएम सेंटर हरदीडाली गांव के पास नहीं बनना चाहिए।
जब बन रहा था तो जिम्मेदार लोगों ने कहा कि यहां कूड़े का रिसाइकिलिंग होगा इसमें प्रदूषण बाहर नहीं जायेगा लेकिन आलम यह है कि न ही रिसाइकिलिंग हो रहा है बल्कि कभी कभी नगरपालिका कूड़ा वाहन कचरे का कुछ हिस्सा सड़क पर ही गिराकर चला जाता है। जिससे सुबह नौतनवां, हरदीडाली, खनुआ, कैथवलिया उर्फ बरगदही आदि गांव के लोग पहले प्रतिदिन सुबह बहुतायत संख्या में मार्निंग वाक करने आते थे लेकिन जब से एमआरएफ सेंटर में कूड़ा डम्प हो रहा है तब से मार्निंग वाक पर आने वाले लोगों की संख्या में गिरावट आ गई है।
इधर बीते मंगलवार से ही एमआरएफ सेंटर के कूड़ा में आग लगा कर छोड़ दिया गया है तभी से आज तीसरा दिन है आग बुझी नहीं, फिर हाल सीवान में है लेकिन आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। धूएं से सड़क प्रभावित हो जा रही है। लोगों ने पहले व्हाइटसप ग्रुपों में विरोध जताया लेकिन उस पर भी किसी जिम्मेदार ने सुधि नहीं लिया तो लोगों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर विरोध जताया।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.