Maharajganj

एडीपीआरो के कारनामों से क्षुब्ध जिला पंचायत राज अधिकारी ने जारी किया नोटिस.

  • ए डीपीआरो के कारनामों से क्षुब्ध जिला पंचायत राज अधिकारी ने जारी किया नोटिस.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.

  • अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को नही देते सूचना, क्षेत्र में घूमकर एडीओ पंचायत, सचिव और ग्राम प्रधान का कर रहे शोषण.

जिला पंचायत राज अधिकारी महराजगंज यावर अब्बास ने सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी नित्यानंद के कृत्यों से काफी नाखुश होकर एक नोटिस जारी किया है जिसमें तमाम गम्भीर आरोप लगाते हुए लिखा है कि भविष्य मे दोबारा आपके द्वारा ऐसा कृत्य किया गया तो आपके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास ने एडीपीआरो नित्यानंद के खिलाफ जारी किए गए नोटिस में लिखा है कि बिना अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में सूचना दिए आपके द्बारा सप्ताह में चार से पांच गांव का बिजिट किया जाता है, जिसकी रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में आपके द्बारा नही सौंपा जाता है। अप्रैल माह में मात्र 3 गांव की रिपोर्ट आपके द्वारा अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में जमा की गई और मई माह का अब तक ब्यौरा नहीं दिया गया। किस गांव किस ब्लाक में आप जा रहे हैं इसकी सूचना आप द्बारा उपलब्ध नही कराई जा रही है बल्कि एडीओ पंचायत, सचिव व ग्राम प्रधान द्बारा पता चल रहा कि आप उस गांव में गए हैं। डीपीआरो ने इस निर्देश के साथ नोटिस किया है कि भविष्य में आप द्बारा अगर इस तरह का कृत्य किया गया तो आपके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!