एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद ने आठ सफाई कर्मियों का रोका एक दिन का वेतन.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
आठ गांव का किया औचक निरीक्षण मिला गंदगी का अम्बार, जारी किया कारण बताओ नोटिस.
नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में निवास करने वाले नागरिकों की लगातार शिकायत के बाद गुरूवार को एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद ने ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरपुर, नारायनपुर,देवघट्टी, बरगदवा,बभनी, मर्यादपुर, सेवतरी एवं सेखुआनी का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उपरोक्त किसी भी ग्राम पंचायत में एक भी सफाई कर्मी मौके पर नहीं मिला।
गांव में सहायक विकास अधिकारी को देखकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान संग ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सफाई कर्मचारी माह में कभी कभार ही दिखाई देते हैं। वह भी गांव के प्रमुख स्थानों पर सफाई का कोरम पूरा कर गायब हो जाते हैं। जिसकी वजह से पंचायत भवन, विद्यालयों आदि सार्वजनिक स्थलों पर गन्दगी का अंबार लगने के साथ साथ गांव की सभी नालियों में कूड़ा करकट जमा होने से नालियों का गन्दा पानी रोड़ पर बह रहा है।
इस सन्दर्भ में एडिओ पंचायत नौतनवां रामकृष्ण प्रसाद ने बताया कि कुल आठ ग्राम पंचायतों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया जहां सफाई व्यवस्था ध्वस्त मिलने के साथ एक भी सफाई कर्मी मौके पर नहीं मिला सभी लोगों का एक दिन का वेतन बाधित करते हुए चेतावनी नोटिस जारी कर गांव में तत्काल सफाई करते हुए पत्र प्राप्ति के दो दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। उपलब्ध न कराने पर उपरोक्त कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही किया जायेगा।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.