एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद व एडीओ आईएसबी अब्दुल गफ्फार ने ग्राम चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
-
सचिव सुनीता केशरी, उमेश यादव, ग्राम प्रधान गोपाल चौधरी, घऊरा देवी के नेतृत्व में लगी चौपाल.
नौतनवां ब्लाक के बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय के निर्देश पर एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद की अध्यक्षता व ग्राम स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में शुक्रवार को हरदीडाली तथा रमगढ़वां गांव के पंचायत भवन पर ग्राम चौपाल लगाया गया। ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्या को सुनकर कुछ का निस्तारण किया गया।
हरदीडाली गांव में आयोजित ग्राम चौपाल में कुल 45 मामलें आये जिसमें से 40 का निस्तारण कर दिया गया तथा रमगढ़वां में कुल 64 शिकायतें मिली जिसमें से 41 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
इस मौके पर ग्राम पंचायत हरदीडाली में एडीओ आईएसबी अब्दुल गफ्फार, सचिव सुनीता केसरी,ग्राम प्रधान गोपाल चौधरी, लेखपाल कृष्ण गोपाल, रमगढ़वां में सचिव उमेश यादव, ग्राम प्रधान घउरा देवी, प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौहान,पंचायत सहायक सीमा चौहान,रोजगार सेवक शिवकुमार गोंड़ सहित दोनों ग्राम पंचायतों के सफाई कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.