एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद ने पंचायत सहायक व सफाई कर्मियों के साथ बैठक कर दिया सख्त निर्देश.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
-
बैठक में पंचायत सहायक को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक पंचायत भवन पर बैठने का निर्देश.
-
निरीक्षण के दौरान गाँव में गन्दगी मिलने पर सम्बन्धित सफाई कर्मी के साथ होगी सख्त कार्रवाई.
नौतनवां ब्लाक के रतनपुर सभागार कक्ष में गुरूवार को एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद ने नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायतों में तैनात पंचायत सहायक व सफाई कर्मियों के साथ बैठक करके सख्त निर्देश दिया है।
ब्लाक में तैनात एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद ने ग्राम पंचायतों मे तैनात पंचायत सहायक व सफाई कर्मियों के साथ रतनपुर सभागार कक्ष में गुरूवार को एक आवश्यक बैठक किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायतों में मिल रही कमियों को गिनाते हुए पंचायत सहायकों को निर्देशित किया कि पंचायत सहायक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पंचायत भवन पर तैनात रहेंगे।
उस दौरान ग्रामीणों की आने वाली समस्या का समाधान करेंगे। सफाई कर्मियों को निर्देश दिया कि सुबह ग्राम पंचायत के विद्यालय की सफाई के बाद पंचायत भवन की सफाई करेंगे उसके बाद ही ग्राम पंचायत में नालियों व सडकों की सफाई करेंगे। ग्राम पंचायत में निरीक्षण के दौरान गन्दगी मिलने पर सम्बन्धित सफाई कर्मी के खिलाफ कडी़ कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद, वीसी धर्मेन्द्र यादव, कन्सल्ट इन्जीनियर आदित्य चौधरी, हरिश्चन्द्र, सहायक कर्मी संघ के अध्यक्ष रणजीत यादव, विजेन्द्र कन्नौजिया, पप्पू यादव, गजेन्द्र चौचरी, चन्द्रभान यादव, शिवसागर चौधरी, सुरेंद्र यादव, संजय यादव, धर्मेन्द्र, सहेन्द्र, शैलेन्द्र, नीरज पटेल, आदि लोग मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.