Maharajganj

एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद व सीएम फेलो आशीष कुमार ने ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर जानी हकीकत.

  • एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद व सीएम फेलो आशीष कुमार ने ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर जानी हकीकत.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

  • सफाई कर्मी, पंचायत सहायक व समूह को जारी किया नोटिस.

नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत हथिअहवा, गनेशपुर सरोतरपुर व कौलही का सीएम फेलो आशीष कुमार व एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन बन्द मिलने पर पंचायत सहायक, गन्दगी मिलने पर सफाई कर्मी, सामुदायिक शौचालय बन्द मिलने पर समूह को नोटिस जारी किया साथ ही प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया जिसमें पात्र व अपात्र की रिपोर्ट सौंपी।

बुधवार को सीएम फेलो आशीष कुमार व एडीओ पंचायत रामकृष्ण ने ग्राम पंचायत हथिअहवा में सामुदायिक शौचालय का औचक निरीक्षण किया। शौचालय बन्द मिलने पर समूह को नोटिस जारी किया। ग्राम पंचायत गनेशपुर में गन्दगी को देखकर सफाई कर्मी को नोटिस जारी किया। ग्राम पंचायत करमहवा टोला सरोतरपुर में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी का सत्यापन किया जिसमें अपात्र मिलने पर रिपोर्ट लगाई।

ग्राम पंचायत कौलही में पंचायत भवन बन्द मिलने पर पंचायत सहायक को नोटिस जारी किया है। इस सम्बन्ध में एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर सम्बन्धित कर्मचारी को नोटिस जारी किया गया है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!