Maharajganj

एक से तीन तक के बच्चों को निपुण बनाने के लिए नौतनवां ब्लाक के 691 शिक्षक होंगे प्रशिक्षित: चन्द्रभूषण पाण्डेय,

  • एक से तीन तक के बच्चों को निपुण बनाने के लिए नौतनवां ब्लाक के 691 शिक्षक होंगे प्रशिक्षित: चन्द्रभूषण पाण्डेय,
  • चार दिवसीय आधारभूत भाषा और गणित के प्रशिक्षण का बीईओ ने किया शुभारंभ.
  • हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर (महराजगंज)

नौतनवां ब्लाक के रतनपुर बीआरसी पर गुरूवार को निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चार दिवसीय आधारभूत भाषा एवं गणित के प्रशिक्षण का बीईओ चन्द्रभूषण पाण्डेय ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। यह प्रशिक्षण बैचवार 26 मार्च तक चलेगा। गुरूवार को पहले बैच में 50 शिक्षक व शिक्षा मित्र शामिल हुए। बीईओ ने बताया कि आधारभूत भाषा व गणित पर 691 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है जिसमें 204 शिक्षा मित्र व 487 शिक्षक शामिल होंगे। एक अप्रैल 2024 से राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2022 के अनुसार बनी संदर्शिका के अनुसार समस्त प्राथमिक विद्यालय के कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को पढाया जाएगा और निपुण दक्षता प्राप्त करायी जाएगी।

प्रशिक्षण में विशेष रूप से रहें उपस्थित:

इस दौरान एआरपी मिथिलेश पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, विनय सिंह, संयुक्ता सिंह, संदीप वर्मा, प्रशिक्षु शिक्षक अभिषेक रमन, अंकुर सच्चर, श्रीप्रकाश पाठक, मणीशंकर, राकेश्वर मिश्रा, कत्यायनी पाठक, अनिल यादव, नागेन्द्र मणि त्रिपाठी, कृपाराज सिंह यादव, संतोष कुमार, यशवन्त चौधरी, शिवम कुमार, नरीन्द्र चौधरी, आलोक कुमार, सुजीत चौधरी आदि लोग मौजूद रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महरा

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!