Maharajganj
एक्स-रे टैक्निशियन के अभाव में बंद रहा एक्स-रे कक्षा, भटकते रहें मरीज.

-
एक्स-रे टैक्निशियन के अभाव में बंद रहा एक्स-रे कक्षा, भटकते रहें मरीज.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
लक्ष्मीपुर।
लक्ष्मीपुर सीएचसी पर आये दिनों विभागीय कर्मचारियों के उदासीनता का दंश स्थानीय मरीजों व तिमारदारों को झेलना पड़ रहा है। लक्ष्मीपुर में गुरूवार को दर्जनों मरीजों को चिकित्सक डा. जैनेद्र व डा. अरूण गुप्ता द्वारा एक्स-रे सहित टीबी के मरीजों को एक्स-रे की सलाह दी गयी। सुबह से शाम तक एक्स-रे कक्षा बंद रहा । पुछने पर पता चला कि आज ड्यूटी अटैच एक्स-रे टैक्निशियन विभा सिंह है। वह नदारद रही वहीं दूसरा एक्स-रे टैक्निशियन शाकिर अली अवकाश पर हैं।
सीएमओ डॉ.नीना वर्मा ने बताया:
इस संदर्भ में सीएमओ डा.नीना वर्मा ने बताया कि एक्स-रे के लिए दो कर्मचारियों की तैनाती है। अगर एक अवकाश पर हैं। दूसरे को ड्यूटी पर रहना है । जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.