एआरटीओ कर्मचारी बताकर करते थे वसूली, पुलिस ने दबोचा

-
एआरटीओ कर्मचारी बताकर करते थे वसूली, पुलिस ने दबोचा
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
कोल्हुई।
महराजगंज: एआरटीओ व पीटीओ समेत आठ लोगों के गिरफ्तारी का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ कि दो प्राइवेट लोग फिर से टूरिस्ट व नेपाली वाहनों से वसूली में लग गए थे। मामला परसौना स्थित उसी तथा कथित एआरटीओ कार्यालय का है जहाँ पर बसों ट्रकों को रोककर तमाम तरह के कागज चेकिंग के नाम पर धन उगाही की जाती थी।करीब एक माह पूर्व टूरिस्ट बस ड्राइवर की शिकायत पर आठ लोगों को पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजा था।
इतना सब होने के बाद भी तथा कथित एआरटीओ कार्यालय बन्द नही हुआ और दो प्राइवेट कर्मी उसी तरह के कार्य में लिप्त थें।इसकी भनक पुलिस को लगी तो जाल बिछाना शुरू किया और ट्रकों बसों से कागज बनाने के नाम पर अवैध वसूली करते रंगे हाथ पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपितों की पहचान थानाक्षेत्र के ही परसौना निवासी सुनील कुमार व गुलरिहा कला निवासी सम्राट गोश्वामी के रूप में हुई।दोनों आरोपितों के खिलाफ 170,384 ,411आईपीसी के तहत केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।
एसओ ने बताया:
एसओ स्वतंत्र सिंह ने बताया कि अवैध वसूली की जानकारी मिलते ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है, मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.