ऊं नमःशिवाय व बोलबम के जयघोष से गुंजायमान हुआ पेडा़री चौराहा.

-
परसामलिक क्षेत्र से कांवरियों का जत्था बाबाधाम के लिए हुआ रवाना.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: श्रावण माह लगते ही भगवान भोलेनाथ के भक्तों में दर्शन व जल अर्पित कर भक्ति पाने का उल्लास व नारंगी रंगों के परिधान में सजे बोलबम के नारे से गुंजन करते हुए भक्ति में रमे रहने की छटा अलग ही है। परसामलिक थाना क्षेत्र के पेड़ारी चौराहे से गुरूवार को कांवरियों का एक जत्था बाबा धाम के लिए रवाना हुआ। जगह-जगह से कांवरियों का जत्था बाबा बैजनाथ धाम मे जल चढ़ाने के लिए रवाना हो रहे हैं ।भक्ति से ओतप्रोत श्रद्धालुओं ने जमकर जयकारा लगाया। हर तरफ अलग ही उत्साह रहा।
रवानगी से पूर्व ढोल-नगाड़े डीजे की धुन पर जमकर थिरकने के साथ उद्घोष करते रहे। पूरा वातारण शिवमय हो गया। गुरूवार से सावन में भोले बाबा के भक्त गांव से कांवरियों का जत्था नगर गांव के शिवालयों व शिवमन्दिरों में जलाभिषेक कर वैद्यनाथधाम में दर्शन के लिए रवाना हुए।कांवरिए बोल बम का जयघोष करते हाथ में झंडा व कंधे पर जल से भरा कांवर लिए बाबा धाम देवघर की यात्रा पर आगे बढ़ते रहे।
शिवभक्तों का कांवरिया के जत्था में रबिन्द्र अग्रहरि, मोहन वर्मा, दुर्गेश यादव, कृष्ण कुमार चौधरी, राजेन्द्र यादव, अलगू चौधरी,प्रविन्द्र अग्रहरि, सत्यानंद सिंह आदि शामिल हैं।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.