उदासीनता: कचरे व जलजमाव से उठ रहा बदबू, स्वच्छता अभियान पर उठ रहे सवाल.

-
गंदगी से मच्छरों का बढ़ा प्रकोप, लोग परेशान.
-
लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ललाइन पैसिया के कई मोहल्लों में जलजमाव व गंदगी से संक्रामक रोग फैलने का डर, व्यवस्था नहीं होने से आक्रोश.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर .
महराजगंज: स्वच्छता अभियान पर सरकार के द्वारा लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चल रहे हैं। हालांकि इसका असर कुछ जगहों पर अच्छा देखने को भी मिल रहा है। लेकिन अभी भी कई ऐसे ग्राम पंचायत हैं। जहां कचरा प्रबंधन करने की कोई व्यवस्था नहीं है। इस स्थिति में उक्त कचरों को सड़कों के किनारे फेंका जा रहा है। ऐसा ही कुछ हाल लक्ष्मीपुर ब्लॉक मुख्यालय के आसपास का है।
लक्ष्मीपुर ब्लॉक के विभिन्न गली मुहल्लों में कचरा का अंबार लगा हुआ है। तो कहीं-कहीं खाली प्लॉटों में जलजमाव है। जिसने लोगों की परेशानी को बढ़ा कर रखा हुआ है। सड़क पर लगा कचरा व जलजमाव स्वच्छता अभियान पर भी कई सवाल खड़ा कर रहा है। कचरा उठाव की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण ही यह समस्या उत्पन्न है। संक्रमण के कारण लोगों में और भी डर बढ़ गया। अब तो लोगों में इसको लेकर धीरे-धीरे आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है।
इन इलाकों में पसरा है सड़क पर कचरा.
लक्ष्मीपुर ब्लॉक मुख्यालय के उदय प्रेणना लघु उद्योग टीएचआर के सामने किनारे, कचड़े का अंबार, हथियागढ़ गाँव सड़क के किनारे कूड़ा करकट का अंबार, ललाइन पैसिया हाइवें के किनारे कूड़ा करकट, सहित अन्य जगहों पर कचरा पसरा हुआ है। उक्त रोड निवासी कूड़ा करकट इसी जगह पर फेंकते हैं। जिससे कचरे का ढेर लग गया है। अब तो यहां कचरे के ढेर से बदबू निकलने लगे हैं। जिसके कारण स्थानीय लोग व दुकानदार काफी परेशान हैं।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.