Maharajganj

उज्जवला गैस कनेक्शन देने के नाम पर सोनौली के आपरेटर पर छह हजार रुपए मांगने का महिला ने लगाया आरोप.

  • पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर पीड़ित महिला ने लगाई न्याय की गुहार

हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर (महराजगंज)

नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैकून्ठपुर निवासिनी उर्मिला देवी पत्नी शंकर चौहान ने पुलिस अधीक्षक महराजगंज को एक शिकायती पत्र शनिवार को भेजा है। जिसमें पीड़ित महिला ने लिखा है कि सोनौली में स्थित गैस एजेंसी पर उज्जवला गैस कनेक्शन हेतु समस्त औपचारिकताएं पूरी कर आपरेटर को दिया था।

जिसमें आपरेटर ने हम प्राथिनी से 1500/ रुपए की मांग किया था हम प्राथिनी के द्वारा आपरेटर को तत्काल पन्द्रह सौ रुपए नगद दिया गया था आपरेटर द्वारा पन्द्रह से बीस दिनों में कनेक्शन देने की बात कही गई थी। परन्तु बीस दिन बीत जाने के बाद जब मैं गैस एजेंसी पर पहुंची तो वहां आपरेटर मौजूद नहीं था तो हम प्राथिनी आपरेटर के घर पहुंच गई तो आपरेटर द्वारा फिर से पन्द्रह सौ रुपए की मांग की गई.

फिर हम प्राथिनी द्वारा कनेक्शन नहीं लेने और दिए रुपए वापस मांगने लगी तो आपरेटर इन्कार करने के साथ साथ मेरे साथ अभद्रता करने लगा जिसकी शिकायत हम प्राथिनी द्वारा गैस एजेंसी संचालक व मैनेजर से किया गया तो वह लोग आगबबूला होकर कहने लगे की तुम्हारा कनेक्शन दूसरे को दे दिया गया है, अब तुम 6000/ हजार दोगी तब तुम्हें कनेक्शन मिलेगा नहीं तो अपना दिया हुआ रुपया भूल जाओ रुपया मांगने पर लोगों ने मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए लोगों ने हमें भगा दिया जिससे आहत होकर पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगा गैस कनेक्शन दिलवाने की अपील किया है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!