उच्च प्राथमिक विद्यालय विषखोप में धूमधाम से मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: नौतनवां ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय विषखोप में सेवानिवृत्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवबहादुर यादव एवं प्रधान प्रतिनिधि बच्चू सिंह ने ध्वजारोहण किया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नौतनवां ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय विषखोप में बच्चों को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आजादी का मकसद आप को अधिकार मिला है आप के जो बच्चे है उन्हें जब इस सरकारी विद्यालय में सब कुछ सुविधा और बेहतर शिक्षा पर यहा शिक्षक चन्द्रभान प्रसाद जो कि अकेले है और 120 बच्चों को निजी स्कूल के तरह बेहतर शिक्षा भी दे रहे है.
आप के बच्चों के स्मार्ट क्लास भी चला रहे है तो कही भटकने की जरूरत नही है।अपने बच्चों के भविष्य को एक बेहतरीन शिक्षक के हाथ में दीजिये प्रधानप्रतिनिधि बच्चू सिंह ने कहा जितना भी मुझसे सम्भव होगा ज्यादा से ज्यादा सहयोग विद्यालय को दूंगा बच्चे ज्यादा है मैं उच्च अधिकारियों से आग्रह करूंगा यहा बच्चों की संख्या को देखते हुए और शिक्षकों की व्यवस्था करे।
इस अवसर पर सेना से सेवानिवृत्त राममिलन प्रसाद ममता सिंह प्रदुम्न चौधरी गनेश प्रसाद आनंद कुमार अग्रहरी गंगासागर आनंद कुमार पटेल आदि सैकड़ो अभिभावक और संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.