Maharajganj

उच्च प्राथमिक विद्यालय बरनहवां में बाल संसद का हुआ चुनाव, प्रधानमंत्री बने कैफ खान.

  • उच्च प्राथमिक विद्यालय बरनहवां में बाल संसद का हुआ चुनाव, प्रधानमंत्री बने कैफ खान.
  • प्रधानाध्यापक अभिनव पटेल के नेतृत्व में चुनाव हुआ सम्पन्नं.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

महराजगंज:विकास क्षेत्र नौतनवां के उच्च प्राथमिक विद्यालय बरनहवां में शनिवार को कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों में बाल संसद का चुनाव कराया गया जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक पीठासीन अधिकारी की भूमिका में अभिनव पटेल, ,प्रथम मतदान अधिकारी अम्बुज कुमार मिश्रा, मतदान अधिकारी दितीय की भूमिका रहीश अहमद ने निभाई । चुनाव मे कक्षा 5 से कक्षा 8 के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । सर्वप्रथम प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव कराया गया जिसमें तीन उम्मीद्वार कैफ खान, आखिर अली, अकीबुन निशा खड़े हुए। चुनाव में कैफ खान 93 मत पाकर विजयी हुए ।

इसी प्रकार अन्य पदों जैसे सांस्कृतिक कार्य मंत्री पद के लिए ताहिर 89 मत पाकर विजयी हुए । शिक्षा मंत्री पद के लिए समीर 80 मत पाकर विजयी हुए । खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री पद पर हसीब 55 मत पाकर विजयी हुए । खोया पाया मंत्री के पद पर अरमान 69 मत पाकर विजयी हुए तथा भोजन मत्री के पद पर इमरान निर्विरोध निर्वाचित हुए । पर्यावरण एवं स्वच्छता मंत्री के पद पर सलाहुदीन निर्विरोध निर्वाचित हुए । सभी विजयी उम्मीदवारों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गई एवं सभी को पद एवं दायित्वों का पहचान पत्र प्रदान किया गया ।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!