ईलाज के अभाव में प्रसव पीड़िता की हालत बिगड़ी रेफर.

-
ईलाज के अभाव में प्रसव पीड़िता की हालत बिगड़ी रेफर.
-
सीएचसी में भर्ती के दौरान प्रसूता को आया झटका.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
लक्ष्मीपुर।
लक्ष्मीपुर सीएचसी पर मंगलवार को सुबह शिमला यादव पत्नी सूरज यादव प्रसव पीड़ा शुरू हुआ तो स्वजनों ने इलाज के लिए भर्ती कराया। जब महिला जच्चा-बच्चा वार्ड में पहुंची तो उसे झटका का दौरा आने लगा।महिला की हालत गंभीर देखते हुए अस्पताल में हड़कंप मच गया। जहा सर्जन व महिला चिकित्सक के अनुपस्थित में आनन फानन में वरिष्ठ चिकित्सक डा.अरूण गुप्ता ने स्थिति को संभाला। उसको ईलाज के बाद एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल रेफर किया। वही पीड़ित के पति सूरज ने बताया कि आए दिन सिजेरियन के लिए प्रचार कराया जाता है। लेकिन यहा सर्जन व महिला चिकित्सक उपस्थित नही रहते हैं यहां की स्थित बद से बदतर है।
क्या कहते हैं अधीक्षक.
इस संदर्भ में अधीक्षक डा.बी.के.शुक्ला ने बताया कि तैनात सर्जन अमित जायसवाल अवकाश पर हैं।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.